लखनऊ। लखनऊ जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन 29 अक्टूबर को जिला वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन कर रहा है। चैंपियनशिप केडी सिंह बाबू स्टेडियम के वेटलिफ्टिंग हॉल में सुबह नौ बजे शुरू होगी।
जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव रणजीत सिंह ने बताया कि चैंपियनशिप के एक दिन पूर्व गुरुवार को प्रतियोगिता स्थल पर शाम 4 बजे से खिलाड़ियों का शारीरिक वजन होगा। चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर जिला टीम का चयन किया जाएगा। जिला टीम चंदौली में होने वाली राज्य चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी।
Comments